इंदौर। शहर में 18 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित दौरे के मद्देनजर आज विधानसभा क्रमांक तीन में क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ शहर के तमाम आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इंदौर में 18 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 40 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देने के लिए आ रहे हैं.
दरअसल, उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रदेश के तमाम हिस्सों का दौरा कर रहे हैं, इसी कड़ी में सीएम शिवराज के 18 सितंबर को इंदौर में कार्यक्रम संभावित है. सीएम के दौरे के दौरान विधानसभा क्रमांक तीन में 40 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी जाना तय हुई है. विधानसभा में होने वाले इस कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. अधिकारियों के साथ ही भाजपा के नगर अध्यक्ष के साथ ही क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी के कई बड़े नेता भी इस दौरे में शामिल थे, कार्यक्रम स्थल पर होने वाली तमाम तैयारियों के लिए अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री के द्वारा उप चुनाव के पहले इंदौर शहर को कई सौगातें दी जा रही है, ताकि इसका असर सांवेर विधानसभा के उपचुनाव पर भी दिखाई जाए, वहीं आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी बीजेपी के द्वारा लगातार विकास कार्यों की सौगात भी जनता को देने के प्रयास किए जा रहे हैं.