इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर के खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले से जुड़े ट्रस्टीज पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं. इंदौर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान शिवराज ने स्पष्ट किया कि, खासगी ट्रस्ट मामले से जुड़ी संपत्तियों को खुर्द-बुर्द नहीं होने देंगे. इस मामले में सरकार हाईकोर्ट के फैसले के अनुरूप दोषियों पर कार्रवाई करेगी.
दरअसल हाल ही में हाईकोर्ट ने अपने फैसले में खासगी ट्रक संपत्तियां राज्य सरकार के अधीन करने के आदेश दिए हैं. वहीं ट्रस्ट की तमाम संपत्तियों की देखरेख करने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार को सौंपी है. हालांकि ट्रस्ट की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा रही है.
इस बीच आज इंदौर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि, पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन की शिकायत के बाद हमने तय किया कि, हजारों करोड़ की इस संपत्ति को हम खुर्द बुर्द नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, 'मैं इंदौर की जनता को विश्वास दिलाता हूं, जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी'.