इंदौर। शहर की विभिन्न विधानसभा सीटों में जन आशीर्वाद यात्रा के लिए इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यात्रा बेहद सफल साबित हो रही है. प्रदेश की पूरी जनता हमारा परिवार है. हम सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाते हैं. उन्होंने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर कहा कि उनके हिस्से में लोगों का गुस्सा ही है. क्योंकि उन्होंने जितनी योजनाएं बंद की थीं, उससे आक्रोश उनके ऊपर होगा.
कांग्रेस की सरकार में योजनाएं बंद : सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने संबल योजना बंद की. लैपटॉप योजना बंद की. तीर्थ दर्शन योजना बंद की. शादी विवाह योजना बंद कर दी थी. जिन्होंने सनातन का विरोध किया, उनके खिलाफ प्रदेश की जनता खासी नाराज है. इसलिए हमें जन समर्थन मिल रहा है और उनके खिलाफ आक्रोश का वातावरण है. जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ इंदौर में पोस्टर लगने के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे. कांग्रेसियों को आजकल जाने क्या हो गया है. जनता के खाते में पैसा डालते हैं तो वे नाराज होते हैं कि पैसा कहां से आया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी में अंदरूनी कलह बढ़ी : गौरतलब है कि भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद बड़ी संख्या में कई भाजपा नेता पार्टी से बगावत करके कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. हाल ही में इंदौर से ही प्रमोद टंडन ने भाजपा छोड़ी. इसके बाद आज फिर बालाघाट क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है. वहीं, मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के पहले इंदौर की विधानसभा क्रमांक एक में फिर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का विरोध नजर आया. पूर्व पार्षद दिनेश शुक्ला, पूर्व पार्षद संजय शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतीश बैरागी, छोटू मित्तल सुदर्शन गुप्ता के विरोध की तैयारी कर रहे थे लेकिन इसी बीच पुलिस ने इस तैयारी को विफल कर दिया.