इंदौर। शहर के पिपलियाहाना क्षेत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 45 करोड़ की लागत से बने फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने ब्रिज का नाम अटल बिहारी वाजपेयी ब्रिज रखने की घोषणा भी की. लोकार्पण के बाद सीएम ने कहा कि इंदौर शहर मेरे सपनों का शहर है. इंदौर ने पूरे विश्व में नाम रोशन किया है, इसलिए शहर के विकास कार्यों पर किसी तरह की रोक नहीं लगने दी जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने इंदौर दौरे के दौरान 45 करोड़ रुपए की लागत से बने फ्लाईओवर अटल सेतु को जनता को समर्पित किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया.
इंदौर मेरे सपनों का शहर है, विश्व का सबसे सुंदर शहर बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर को विश्व का सबसे सुंदर शहर बनाया जाएगा. इसके लिए इंदौर के सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रतिबद्ध होकर निर्णय लिया है मुख्यमंत्री के मुताबिक अब इंदौर मेट्रो का काम भी तेजी से शुरू होगा. इंदौर में यातायात को और अधिक सुगम बनाने की दिशा में इस कार्य योजना पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही कॉरिडोर की तरह ही प्रथक से बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में पिपलियहाना क्षेत्र में नवनिर्मित फ्लाईओवर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित किया.
प्रदेश में नहीं होगी हुक्का पार्टी, पत्थरबाजों के लिए बनाया जाएगा कानून
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में हुक्का पार्टी नहीं होने दी जाएगी. नशे की परंपरा इंदौर जैसे शहर में पनपने नहीं दी जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भूमाफिया की तरह ही प्रदेश में ड्रग माफिया भी नहीं बक्शे जाएंगे. साथ ही जो लोग बेटियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं. वह भी सचेत हो जाएं. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लव जिहाद प्रदेश की जमीन पर चलने नहीं दिया जाएगा. वहीं अब पत्थरबाजों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पत्थरबाजी जैसी गतिविधियों में शासकीय और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए आजीवन कारावास जैसा नया कानून बनाया जाएगा.
16 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण और भूमि पूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 और राऊ विधानसभा क्षेत्र के 200 करोड़ से अधिक लागत के 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया. इसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 107 करोड़ रुपए की लागत के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भूमि पूजन किया गया. इसके अलावा अमृत प्रोजेक्ट जल प्रदाय के अंतर्गत निर्मित 8 ओवर हेड टैंक का लोकार्पण किया गया. इनकी लागत 18.30 करोड़ रुपए है. वहीं अमृत प्रोजेक्ट सीवरेज के अंतर्गत निर्मित 4 एसटीपी प्लांट ओं का लोकार्पण भी किया गया. जिनकी लागत 65.16 करोड़ रुपए है. नगर निगम द्वारा पिपलियाना तालाब पर निर्मित लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से एमएलडी एसटीपी का लोकार्पण भी किया गया. इस तरह अन्य लोकार्पण को मिलाकर लगभग 200 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया.
ब्रिज के लोकार्पण के दौरान आमंत्रण पत्र और पोस्टरों में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के नाम और फोटो भी दिए गए थे. ब्रिज के भूमि पूजन कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को बुलाया गया था, लेकिन आज उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही. वहीं ब्रिज के उद्घाटन के दौरान ही इंदौर सांसद शंकर लालवानी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फ्लाईओवर मैन का नाम भी दे दिया.