इंदौर। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामले में इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी में चोरों ने एक साथ चार मकानों को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया, फिलहाल घटनाक्रम सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
शहर में जहां एक तरफ तो पुलिस कोरोना कर्फ्यू में दिन रात ड्यूटी कर रही है. इसी का फायदा उठाते हुए चोर, चोरी की घटनाओं को सन्नाटे में अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही चोरी की घटना पश्चिम थाना क्षेत्र के गांधीनगर से सामने आई, जहां चार सूने घरों को निशाना बनाते हुए चोर लाखों रुपए नकदी, लाखों के जेवरात और घर का सामान लेकर फरार हो गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
- अंतिम संस्कार में हरिद्वार गया था परिवार
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित समर्थ ड्रीम सिटी के सूने चार घरों में अज्ञात चोरों ने अलमारियों से लाखों रुपए नकदी और लाखों के जेवरात समेत घर का सामान लेकर फरार हो गए. जब ये लोग घर वापस लौटे तो यहां सामान बिखरा देख चोरी की घटना का पता लगा, यहां पहली घटना में एक डॉक्टर का परिवार अपने पिता का अंतिम संस्कार करने पुश्तैनी घर गया था.
शातिर चोर गैंग का खुलासा, पांच गिरफ्तार
वहीं दूसरा परिवार हरिद्वार गया था. जबकि अन्य दो परिवार भी अपने-अपने परिवारों में गए हुए थे. फिलहाल घटना के बाद पुलिस भी मौके पर मुआयना करने पहुंची, जहां पुलिस कॉलोनी में लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है.