इंदौर। इंदौर में अभी भी मजदूर और किसान माास्क लगाने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि इंदौर की फल सब्जी मंडी को अब बंद रखना पड़ रहा है. मंडी व्यापारियों और प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले के तहत महीने के पहले दिन आज मंडी में सब्जियों और फलों का कारोबार पूरी तरह बंद रहा.
किसानों और व्यापारियों से खचाखच भरी रहने वाली मंडी में कोरोना के तीसरे चरण का असर व्यापारियों और किसानों पर साफ नजर आ रहा है. चोइथराम मंडी उप प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इंदौर की मंडी में प्रदेश से लगे अन्य जिलों से भी व्यापार व्यवसाय होता है, लेकिन फिलहाल कोरोना के चलते किसान डर रहे हैं. जिसके चलते हैं मंडी में आवक भी कम हो रही है.
मंडी में बिना मास्क के व्यापार व्यवसाय होने को लेकर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन मंडी प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जाती है. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर व्यापारियों पर स्पोर्ट फाइन भी लगाया जाता है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में हम्माल और व्यापारी बिना मास्टर के व्यापार और काम करते नजर आए.
वहीं मंडी उप प्रभारी ने बताया कि कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में मंडी प्रशासन द्वारा सप्ताह में एक दिन में मंडी बंद करने का निर्णय लिया गया था. जिसके चलते कोरोना कमी दर्ज की गई थी, लेकिन एक बार फिर अनलॉक के बाद शहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की संख्या को देखते हुए मंडी प्रशासन द्वारा और सब्जी व्यापारियों द्वारा मिलकर महीने की एक तारीख को सब्जी मंडी का काम बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि सब्जी मंडी के अलावा मंडी में अन्य व्यापार चालू रहेंगे.