इंदौर। क्राइम ब्रांच और महिला पुलिस ने पिछले दिनों एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बच्चों की खरीद-फरोख्त के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस पूरे मामले में अभी भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपियों ने जिन बच्चों की खरीद-फरोख्त की थी उन बच्चों के असली माता पिता को खोजने के लिए पुलिस अब DNA के आधार पर जांच में जुटी हुई है, और 3 बच्चों के माता-पिता के DNA के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.
आपको बता दें कि मामले में जिन 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन आरोपियों ने बड़े स्तर पर बच्चों की खरीद-फरोख्त की थी वहीं कुछ बच्चों को पुलिस ने इन आरोपियों के चुंगल से अपनी गिरफ्त में लिया था. वहीं अब पुलिस को इन बच्चों को उनके असली माता-पिता तक पहुंचाने के लिए कई तरह के जतन करना पड़ रहा है.
इसी कड़ी में पुलिस ने अभी तक तीन बच्चों के माता-पिता को खोज लिया है और अब उनका डीएनए लिया जा रहा है. वहीं माता-पिता का डीएनए करवाकर उन बच्चों के डीएनए से मैच करवाया जाएगा, जिससे कि यह जानकारी हाथ लग सके, कि यह बच्चे इन्हीं के हैं. उसके बाद उन बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा.
पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में भी जुटी हुई है और पिछले दिनों ही कुछ आरोपियों को जेल से पूछताछ के लिए वापिस थाने लाई थी और उनसे पूछताछ की और वापिस जेल भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों के द्वारा कई अहम जानकारियां भी दी गई हैं, जिसके आधार पर आगे फिर कई और आरोपियों की धरपकड़ की जा सकती है.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इसमें कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पुलिस जिन बच्चों को इन आरोपियों के चुंगल से अपनी गिरफ्त में लिया था, उन्हें उनके असली माता पिता तक पहुंचाने का है, और इसी के लिए उनका भी डीएनए करवाया जा रहा है, डीएनए के आधार पर उन्हें उनके असली माता पिता तक पहुंचाया जाएगा.