इंदौर। शहर में लॉकडाउन का पालन पुलिस सख्ती से करवा रही है. इसी तरह पुलिस बाहर से आने वालों वाहनों की भी सख्ती से जांच कर रही है और इसी कड़ी में राजेन्द्र नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान फल और सब्जी लाते हुए दो वाहन को पकड़ा और उनके मालिकों पर कार्रवाई की.
![Checking of vehicles coming from outside in Indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-04-sabji-raw-mp10019_26042020092220_2604f_1587873140_753.jpg)
इंदौर के राजेन्द्र नगर पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बाहर से कुछ लोग सब्जी और फल लेकर आ रहे हैं और उन्हें ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने एक लोडिंग जीप और एक ऑटो को रोका तो दोनों में फल और सब्जी मिले. बता दें कि लोडिंग जीप में बड़वानी से 100 किलो केले भरकर लाए जा रहे थे. वहीं ऑटो में सब्जी भरकर लाई जा रही थी, फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई कर सब्जी और फल जब्त कर लिए हैं.