इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. अब कनाड़िया पुलिस ने केबीसी के नाम पर जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया है. बताया जाता है कि पुलिस को शिकायत मिली कि कौन बनेगा करोड़पति के नाम से एक फोन आया और सवा लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
चंबल में पीले सोने के बीच में हो रही है अफीम की खेती, क्राइम ब्रांच ने बरामद की 7 करोड़ की अफीम
केबीसी के नाम पर धोखाधड़ी
फरियादी के व्हाट्सएप पर केबीसी में 25 लाख की लॉटरी लगने वाले झूठे मैसेज भेजे गए. इसके बाद टैक्स के नाम पर सवा लाख रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिया गया. कनाड़िया थाने के एएसआई रमजान खान ने बताया कि फरियादी रामदास चौधरी की शिकायत पर दो मोबाइल नंबर के धारकों के खिलाफ दर्ज किया है. रामदास चौधरी सिक्योरिटी गार्ड है उसकी पत्नी पूजा के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने मैसेज और कॉल किया और बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में उनके नंबर पर 25 लाख की लॉटरी लगी है. अगर 25 लाख रुपये चाहिए तो पहले 1 लाख 25 हजार रुपये जमा कराने पड़ेंगे. पूजा आरोपियों की बात आ गई और उसने खातों में 1 लाख 25 हजार डाल दिए. जब पैसा नहीं मिला तो उसने पति को पूरी बात बताई. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. इसी तरह का एक और मामला पुलिस के पास पहुंचा है.
(Cheating in name of KBC)