इंदौर। भारतीय रेलवे द्वारा इंदौर से चलने वाली करीब पांच ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तित किया गया है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली इंदौर हावड़ा सुपरफास्ट अब रात्रि 11.30 पर रवाना होगी. डॉक्टर अंबेडकर नगर महु से भोपाल तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब महू से सुबह 6.15 पर रवाना होगी.
डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से कामाख्या तक चलने वाली विशेष साप्ताहिक ट्रेन डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से दोपहर 12.45 पर रवाना होगी. इंदौर से पुणे जाने वाली दौड़ सुपरफास्ट पहले पुणे तक जाती थी. जिसे बढ़ाकर दोपहर तक किया गया है. यह इंदौर से दोपहर 4.30 पर रवाना होगी. हालांकि ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.
रेलवे प्रवक्ता जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार ट्रेनों के समय परिवर्तन की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाई जा रही है. यात्रियों तक जानकारी पहुंचाने के लिए एसएमएस व विभिन्न इंटरनेट माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है, ताकि ट्रेनों के सही समय की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सके.