इंदौर। इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला विजय नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक वृद्ध महिला मॉर्निंग वॉक पर गई थी. लेकिन उसी समय उसे बदमाशों ने निशाना बनाया और चेन लूटकर फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
CT scan Over charge: कोरोना काल में अस्पताल की 'लूट', सीटी स्कैन के नाम पर अवैध वसूली
वृद्ध को निशाना बनाकर दिया अंजाम
सुबह विजय नगर थाना क्षेत्र के एमआर 11 रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रही वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार बदमाश चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना को बदमाशों ने इस रफ्तार से अंजाम दिया कि वृद्ध महिला कुछ समझ ही नहीं पाई. जब तक आसपास लोगों को वृद्ध महिला चिल्लाकर बुलाती तब तक बदमाश बाइक से फरार हो चुके थे. घटना की जानकारी के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.