इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अपहरण के प्रयास की घटना सामने आई थी, उस पूरे मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें छात्र एक कैफे के बाहर बैठा हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक अपहरण के प्रयास की घटना सामने आई थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने खजराना के फैजल पटेल सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पूरे मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें छात्र सयोगितगंज थाना क्षेत्र के एक कैफे में बैठे हुए नजर आ रहा है, इसमें कई तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं पुलिस भी पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
फैजल पटेल कारोबारी का है लड़का
बता दें, छात्र के अपहरण की कोशिश फैजल पटेल ने की थी.फैजल पटेल के बारे में जानकारी लगी है कि वह इंदौर शहर के एक मैरिज गार्डन के मालिक का लड़का है और पिछले दिनों नोट को बाथरूम में फ्लश करते हुए भी कैमरे में कैद होकर उसका एक एक वीडियो वायरल हुआ था. उस पूरे मामले में भी पुलिस जांच में जुटी हुई थी और प्रकरण भी दर्ज किया था. वहीं फैजल पटेल के बारे में यह जानकारी भी लगी है कि वह लंदन से बीबीए कर रहा है, लेकिन कुछ दिन पहले ही इंदौर लौटा है, उसके बाद से एक के बाद एक कई तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा है.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने फैजल पटेल व अन्य के खिलाफ अपहरण के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और लगातार पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस जांच कर रही है.