इंदौर। शहर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. घर के बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए शहर में करीब 263 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं.
फिलहाल ये कैमरे कोरोना ग्रस्त उन इलाकों में लग रहे हैं, जहां अब तक सर्वाधिक मरीज पाए गए हैं. इनमें खासतौर पर शहर के 22 इलाके ऐसे हैं, जहां 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इन कैमरों को क्षेत्र की करीब 20 पानी की टंकियों पर लगाया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम नगर निगम के अधीन काम करने वाली स्मार्ट सिटी कंपनी को दिया गया है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि, इन क्षेत्रों की स्क्रीनिंग दोबारा कराई जाएगी. इनमें मुख्य द्वार पर हाथीपाला, दौलतगंज, रानीपुरा, अहिल्या, पलटन, चंदन नगर, खजराना, तंजीम नगर, टाट पट्टी, बाखल, माणिकबाग, आजाद नगर, जूनी, इंदौर, सुदामा नगर, मदीना नगर, कराओ घाट, ऊषागंज, पलहर नगर, पिंजरा बाखल, मोती तबेला, जिंसी हॉट मैदान, जूना रिसाला और उदयपुरा शामिल हैं.
CCTV कैमरे से होगी कोरोना प्रभावित इलाकों की निगरानी, कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के आदेश - Curfew violation
इंदौर शहर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की निगरानी के लिए करीब 263 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
इंदौर। शहर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. घर के बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए शहर में करीब 263 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं.
फिलहाल ये कैमरे कोरोना ग्रस्त उन इलाकों में लग रहे हैं, जहां अब तक सर्वाधिक मरीज पाए गए हैं. इनमें खासतौर पर शहर के 22 इलाके ऐसे हैं, जहां 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इन कैमरों को क्षेत्र की करीब 20 पानी की टंकियों पर लगाया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम नगर निगम के अधीन काम करने वाली स्मार्ट सिटी कंपनी को दिया गया है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि, इन क्षेत्रों की स्क्रीनिंग दोबारा कराई जाएगी. इनमें मुख्य द्वार पर हाथीपाला, दौलतगंज, रानीपुरा, अहिल्या, पलटन, चंदन नगर, खजराना, तंजीम नगर, टाट पट्टी, बाखल, माणिकबाग, आजाद नगर, जूनी, इंदौर, सुदामा नगर, मदीना नगर, कराओ घाट, ऊषागंज, पलहर नगर, पिंजरा बाखल, मोती तबेला, जिंसी हॉट मैदान, जूना रिसाला और उदयपुरा शामिल हैं.