इंदौर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रतलाम रेल मंडल द्वारा प्लेटफार्म पर कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है. कैमरों के जरिए रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर नजर रखी जाएगी.
क्या है मामला
- पश्चिम पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में आने वाले इंदौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए जाएंगे
- रतलाम मंडल द्वारा अलग-अलग प्लेटफार्म पर कैमले लगाए जाएंगे.
- सीसीटीवी कैमरे के जरिए रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर नजर रखी जाएगी.
- इंदौर रेलवे स्टेशन पर करीब 54 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनके माध्यम से रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही है.
- रेलवे विभाग द्वारा पहले लगाए गए सीसीटीवी कैमरा के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
- रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा और नए प्लेटफार्म पर सुरक्षा की दृष्टि से कैमरों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
- 70 से 80 कैमरों के माध्यम से रेलवे परिसर की निगरानी की जाएगी.
- नए कैमरे हाय विजुलाइजेशन वाले होंगे.
- इन कैमरों को वर्तमान में जीआरपीएफ में संचालित सर्विलेंस कंट्रोल रूम में जोड़ा जाएगा और यहीं से इनकी निगरानी होगी.