ETV Bharat / state

इंदौर में आधुनिक मशीनों से रोजाना कोरोना के 100 सैंपलों की हो रही जांच - एमआरटीबी अस्पताल

इंदौर में कोरोना सैंपलों की ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके, इसके लिए CB-NAAT मशीन के जरिए सैंपलों की जांच शुरु कर दी गई है. इस मशीन के जरिए रोजाना करीब 100 से ज्यादा सैंपलों की जांच हो सकेगी.

cb naat machine for corona test
आधुनिक मशीनों से होगी जांच
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 11:17 AM IST

इंदौर। इंदौर में कोरोना का संक्रमण सबसे तेजी से फैल रहा है, इंदौर ही राज्य का ऐसा पहला शहर है, जहां अब कोरोना सैंपल की जांच CB-NAAT (सीबी-नेट) मशीन के जरिए शुरू की गई है. ये मशीन शहर के MRTB अस्पताल के IRL लैब में लगाई गई है. जिसके बाद से शहर में करीब 100 और कोरोना सैंपल रोजाना टेस्ट किए जाएंगे.

आधुनिक मशीनों से होगी जांच

निजी स्तर पर लैब में होगी जांच

इस मशीन में लगने वाली कार्टेज टीबी सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा ऑटोमेटिक PCR मशीन/थर्मल फिशर मशीन भी आई हैं, जिन्हें इंस्टॉल किया जा रहा है. इन मशीनों के बाद तेजी से सैंपलों की जांच की जाएगी. इसके अलावा इंदौर में लंबित सैंपल की निजी स्तर पर जांच के लिए सुप्राटेक लैब शासन द्वारा निर्धारित दरों पर सैंपल टेस्टिंग के लिए तैयार हैं. जिसे 500 सैंपल भेजे गए हैं, इनका रिजल्ट 36 घंटों में आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- इंदौर में 25 मरीजों ने जिती कोरोना से जंग, कैलाश विजयवर्गीय ने दी शुभकामनाएं

निजी क्षेत्र की आठ पैथोलॉजी लैब को अनुमति
इंदौर में कई हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों की सुविधा के लिए आठ पैथोलॉजी लैब को सैंपलों की जांच के लिए अनुमति दी गई है. इन सभी लैबों में केवल हॉस्पिटलों से रैफर या हॉस्पिटल से प्राप्‍त किए गए सैंपलों की ही जांच होगी. जिन पैथोलॉजी लैब को अनुमति दी गई है, वो ये हैं-

  • सेन्ट्रल लैब
  • SRL डायग्नोस्टिक
  • संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक
  • ट्रुटेस्ट आइजेनेटिक लेबोरेटरी
  • यूनिपेथ स्पेशलिटी लैब
  • न्यूबर्ग सुपरटेक लैब
  • मेट्रोपोलिश हेल्थ केयर लिमिटेड
  • डॉ. लाल पैथ लैब

इन सभी लैबों को निर्देश दिए गए हैं कि लैब में काम करने वाले परे स्टॉफ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. स्टॉफ को मास्क, सैनिटाइजर और ग्ल्व्स दें. इसके अलावा सभी जरुरी चिकित्सकीय मापदंडों का पालन करें. निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। इंदौर में कोरोना का संक्रमण सबसे तेजी से फैल रहा है, इंदौर ही राज्य का ऐसा पहला शहर है, जहां अब कोरोना सैंपल की जांच CB-NAAT (सीबी-नेट) मशीन के जरिए शुरू की गई है. ये मशीन शहर के MRTB अस्पताल के IRL लैब में लगाई गई है. जिसके बाद से शहर में करीब 100 और कोरोना सैंपल रोजाना टेस्ट किए जाएंगे.

आधुनिक मशीनों से होगी जांच

निजी स्तर पर लैब में होगी जांच

इस मशीन में लगने वाली कार्टेज टीबी सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा ऑटोमेटिक PCR मशीन/थर्मल फिशर मशीन भी आई हैं, जिन्हें इंस्टॉल किया जा रहा है. इन मशीनों के बाद तेजी से सैंपलों की जांच की जाएगी. इसके अलावा इंदौर में लंबित सैंपल की निजी स्तर पर जांच के लिए सुप्राटेक लैब शासन द्वारा निर्धारित दरों पर सैंपल टेस्टिंग के लिए तैयार हैं. जिसे 500 सैंपल भेजे गए हैं, इनका रिजल्ट 36 घंटों में आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- इंदौर में 25 मरीजों ने जिती कोरोना से जंग, कैलाश विजयवर्गीय ने दी शुभकामनाएं

निजी क्षेत्र की आठ पैथोलॉजी लैब को अनुमति
इंदौर में कई हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों की सुविधा के लिए आठ पैथोलॉजी लैब को सैंपलों की जांच के लिए अनुमति दी गई है. इन सभी लैबों में केवल हॉस्पिटलों से रैफर या हॉस्पिटल से प्राप्‍त किए गए सैंपलों की ही जांच होगी. जिन पैथोलॉजी लैब को अनुमति दी गई है, वो ये हैं-

  • सेन्ट्रल लैब
  • SRL डायग्नोस्टिक
  • संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक
  • ट्रुटेस्ट आइजेनेटिक लेबोरेटरी
  • यूनिपेथ स्पेशलिटी लैब
  • न्यूबर्ग सुपरटेक लैब
  • मेट्रोपोलिश हेल्थ केयर लिमिटेड
  • डॉ. लाल पैथ लैब

इन सभी लैबों को निर्देश दिए गए हैं कि लैब में काम करने वाले परे स्टॉफ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. स्टॉफ को मास्क, सैनिटाइजर और ग्ल्व्स दें. इसके अलावा सभी जरुरी चिकित्सकीय मापदंडों का पालन करें. निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.