इंदौर। जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो लव जिहाद (Love Jihad) के मामले सामने आए हैं. एक मामले में युवक ने लव जिहाद मामले में फंसने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं दूसरे मामले में पिता की डांट के बाद युवती को एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया, जिस पर पिता ने हिंदूवादी संगठनों (Hindutva organizations) से मिलकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
लसूड़िया थाना क्षेत्र में लव जिहाद का केस दर्ज
पहला मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में सामने आया है. एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. युवक पर पिछले दिनों लव जिहाद का आरोप लगा था. द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ लव जिहाद की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. दो महीने जेल में रहकर वह जमानत पर छुटा था. दो दिन पहले अपने साथियों के साथ द्वारकापुरी में पीड़िता के घर पर हंगामा करने का आरोप भी उस पर लगा था. तभी से वह लापता था. उसने अपनी मां को वीडियो भेजा और जहर खा लिया. युवक की मां अब न्याय की गुहार लगा रही है.
पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
निपानिया वाइन शॉप के पास मुस्तफा घायल अवस्था में मिला. वह नूरानी नगर का रहने वाला था, जिसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital Indore) पहुंचाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मुस्तफा की मां ने पुलिस को बताया कि मुस्तफा पर कुछ माह पहले एक पीड़िता की शिकायत पर द्वारकापुरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. मुस्तफा बोहरा जिम ट्रेनर था. मुस्तफा की मां का आरोप है कि युवती का एक युवक से पहले से ही रिश्ता था.
द्वारकापुरी में लव जिहाद
वहीं द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में लव जिहाद संबंधित मामला सामने आया. यहां पर रहने वाली नाबालिग युवती पिता की डांट से नाराज हो गई. इसी कारण व क्षेत्र के एक युवक के संपर्क में आई. जिसके बाद बहला-फुसलाकर वह नाबालिक युवती को अपने साथ ले गया. जब पिता को पूरे मामले की जानकारी लगी तो पिता ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को पूरे मामले की जानकारी दी. फिर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.