इंदौर : बाणगंगा पुलिस ने रिटायर्ड एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी पर प्रकरण दर्ज किया है. आरोप है कि रिटायर्ड अधिकारी ने एक शख्स के दफ्तर में घुसकर डंडों के बल पर उसे धमकाया. जिसके बाद फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. रिटायर्ड एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी पर प्रकरण दर्ज कर दिया गया है, अब रिटायर्ड अधिकारी की जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है.
प्रॉपर्टी को लेकर विवाद
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. कालिंदी गोल्ड में सुनील कुमार का दफ्तर है. आरोप है कि इस दफ्तर में देर रात रिटायर्ड एडिशनल एसपी डंडा लेकर घुस गए और उन्हें जमकर धमकाया. बता दें किसी प्रॉपर्टी विवाद के चलते रिटायर्ड एडिशनल एसपी पूरे मामले को लेकर सुनील कुमार के दफ्तर पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसी बात को लेकर रिटायर्ड अधिकारी ने सुनील कुमार पर हमला कर दिया. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत सुनील कुमार ने बाणगंगा पुलिस से की. पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से घुसने और धमकाने सहित गैर जमानती धाराओं की श्रेणी में प्रकरण दर्ज किया है. अब रिटायर्ड अधिकारी पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है.
लगातार पुलिसकर्मियों की आ रही हैं शिकायत
बता दें इंदौर में लगातार पुलिसकर्मियों के खिलाफ थानों पर शिकायतें पहुंच रही हैं. चाहे रिटायर्ड अधिकारी हो या फिर पुलिस सेवा में पदस्थ पुलिसकर्मी हो, एक के बाद एक कई पुलिसकर्मियों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज हो रहा है. अभी पिछले दिनों ही एमआईजी पुलिस ने एक पुलिसकर्मी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है. यह दूसरा मामला है जब रिटायर्ड एडिशनल स्तर के अधिकारी ने किसी के घर में घुसकर इस तरह से हंगामा किया. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.