इंदौर। शहर की पलासिया पुलिस ने फरार और एक लाख के इनामी जीतू सोनी के खिलाफ हत्या के उकसाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है, जहां पलासिया थाना अंतर्गत आने वाले माय होम में कोलकाता की रहने वाली महिला कर्मचारी ने जीतू सोनी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. इसी मामले में जीतू सोनी और अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल इस पूरे मामले को आरोपी पुलिस की कार्रवाई से बच निकला था. मृतका के परिजनों ने डीआईजी को मामले की शिकायत की, जिसके बाद पलासिया पुलिस ने मृतिका के प्रेमी और फरार जीतू सोनी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है.