इंदौर। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इंदौर पुलिस सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रख रही है. पिछले दिनों इंदौर के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
जिस युवक ने पोस्ट डाली है, वो हीरा नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला मिलिंद इंगले है. पिछले दिनों मिलिंद इंगले ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी की एक आपत्तिजनक फोटो शेयर की थी. पूरी पोस्ट चाइना पर हमले को लेकर थी. फोटो शेयर करने के साथ युवक ने एक कमेंट भी लिखा था, जो काफी आपत्तिजनक था. पुलिस ने इस मामले में युवक मिलिंद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है. मिलिंद ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपने आप को म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का कर्मचारी भी बताया है.
पिछले दिनों भी इंदौर पुलिस ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो या आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.