इंदौर। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा प्रत्याशियों के चयन को लेकर फोन पर स्पीकर ऑन कर सीएम कमलनाथ से चर्चा करने की किरकिरी हो रही है. मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है.
हाल ही में इंदौर आए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की एयरपोर्ट पर लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी चयन पर चर्चा हुई थी. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने अपने मोबाइल का स्पीकर ऑन करके मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा था कि इंदौर के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल कैसे प्रत्याशी रहेंगे. इसपर सीएम कमलनाथ ने कहा था की विनिंग कैंडिडेट नहीं है. जब दिग्विजय सिंह ने उन्हें बताया कि उनके फोन का स्पीकर चालू है तो कमलनाथ अपनी बात से पलट गए थे.
इस घटना के बाद लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि स्पीकर ऑन करके चर्चा करना उचित नहीं है. वहीं दिग्विजय सिंह का कहना था कि यह सामान्य बातचीत थी इधर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के इस संवाद के बाद इंदौर में प्रत्याशी चयन को लेकर नए सिरे से सियासी समीकरण बिठा रहे हैं.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने मीडिया से किनारा कर रखा है उनका कहना है की ऐसी कोई घटना नहीं हुई जो भी चर्चा हुई वह सामान्य बात है. जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो जहां से पार्टी कहेगी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हैं.