इंदौर। एडवोकेट राजवर्धन गावड़े ने कांग्रेस नेता के खिलाफ भंवरकुआं थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. एडवोकेट राजवर्धन गावड़े ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पंकज पुनिया ने सोशल मीडिया पर भगवान राम और आरएसएस के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की है. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
एडवोकेट राजवर्धन गावड़े ने कहा कि ऐसे कुछ व्यक्ति सोशल मीडिया पर अर्नगल लिखकर आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं. इस पूरे मामले में अब पुलिस और आईटी सेल विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.