इंदौर। शहर में नगर निगम के टैक्स में मनमाने तरीके से बढ़ोतरी करने के फैसले के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने बिना अनुमति विरोध स्वरूप एक रैली का आयोजन किया था. इस मामले में इंदौर के मल्हारगंज पुलिस ने कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने के साथ ही अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. यहीं नहीं पुलिस ने दूसरे कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
- प्रदर्शन पर लगी है रोक
इंदौर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसको देखते हुए इंदौर में कलेक्टर ने धरना प्रदर्शनों पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. वहीं कोरोना को देखते हुए विभिन्न तरह की गाइडलाइन भी जारी की है. लेकिन उसके बाद भी बिना अनुमति कांग्रेस नेताओं ने विरोध स्वरूप रैली का आयोजन किया, इसी के चलते पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की है.
इंदौर के सांवेर में 34 कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज, रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप
- पूर्व में भी बिना अनुमति हुए प्रदर्शन
इंदौर में पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं ने बिना अनुमति विभिन्न तरह से विरोध प्रदर्शन किए हैं. पुलिस ने पहले भी कई कांग्रेस नेताओं पर विभिन्न तरह की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की थी.