इंदौर। किसान आंदोलन को समर्थन देने के उद्देश्य से कांग्रेस के द्वारा देशभर में आंदोलन किए गए थे, इसी कड़ी में इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में भी कांग्रेस के द्वारा एक आंदोलन का आयोजन किया गया था, इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित 50 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है, वहीं इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
विधायक सहित कई नेताओं पर मामला दर्ज
देशभर में कांग्रेस के द्वारा किसानों के समर्थन में आंदोलन किए गए थे, ऐसा ही एक आंदोलन इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में भी किया गया था, इस आंदोलन में भी कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं नेता शामिल हुए थे, तेजाजी नगर चौराहे पर कांग्रेस के द्वारा इस आंदोलन को किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में नियमों को ताक पर रखकर कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया गया, इस आंदोलन के लिए किसी तरह की कोई परमिशन भी नहीं ली गई थी, ऐसे में पुलिस ने इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक जीतू पटवारी, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार जिला अध्यक्ष सदस्य यादव सहित 50 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है, वहीं इस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
धारा 188 और धारा 141 के तहत पुलिस ने दर्ज की FIR
इस पूरे मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव सहित 50 लोगों पर धारा 188 यानी बिना अनुमति प्रदर्शन करने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है, वहीं धारा 141 के तहत भी इन सभी नेताओं पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, धारा 141 के तहत बिना अनुमति रास्ता रोके जाने का मामला है, इस पूरे मामले में कांग्रेस नेताओं ने वहां पर चक्का जाम करने की भी कोशिश की थी, और पुलिस ने इस पूरे मामले में धारा 141 के तहत प्रकरण दर्ज किया, वहीं पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है, पुलिस ने इस पूरे आयोजन में वीडियोग्राफी भी करवाई थी और उसी वीडियोग्राफी के आधार पर पुलिस ने पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित कांग्रेस के 50 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है.
धारा 188 धारा 141 के तहत मामला दर्ज
बता दें कि पुलिस के द्वारा पिछले दिनों भी कांग्रेस के कई नेताओं पर बिना अनुमति विभिन्न तरह के आयोजन करने पर 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया था, फिलहाल इस पूरे मामले में भी पुलिस ने धारा 188 धारा 141 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है, वहीं पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.