इंदौर। रेलवे लंबे समय से कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन की मांग कर रही थी. अब रेलवे के फ्रंटलाइन कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए बुधवार को विशेष कैंप आयोजित किया गया. रेलवे पीआरओ (PRO) जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में रेलवे में कार्यरत कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए थे. साथ ही कई कर्मचारियों की कोरोना से मौत हो गई थी. इसको ध्यान में रखते हुए इंदौर रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन से निवेदन किया था कि सभी रेलवे कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाए.
'टीका लगवाओ, दुकान खुलवाओ': vaccination नहीं लगवाने वालों की नहीं खुलेगी दुकान
रेलवे पीआरओ (PRO) ने बताया कि वैक्सीन के बाद कर्मचारियों में कोरोना का भय थोड़ा कम हो जाता है. रेलवे में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ है, जिसमें करीब 500 लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है. रेलवे पीआरओ (PRO) ने बताया कि यह कैंप जबतक रेलवे के सभी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन नहीं लग जाता यह कैंप लगातार जारी रहेगा.