इंदौर। नगर में 7 करोड़ की लागत से पलासिया से लेकर साकेत चौराहे के बीच सड़क का निर्माण किया गया था, जिसे आदर्श सड़क का भी नाम दिया गया था. इस सड़क को लेकर सीएम कार्यालय और देश के कई सांसदों ने तारीफ भी की थी, लेकिन इस सड़क पर करीब 40 सालों से अपना व्यापार कर रहे दुकानदारों के सामने पार्किंग एक नई परेशानी बनकर खड़ी हो गई है. जिसके कारण दुकान में आने वाले ग्राहकों के लिए गाड़ियों को खड़ी करना समस्या बन गया है.
इसके चलते दुकानों पर ग्राहकों ने आना भी बंद कर दिया है. जिससे व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. इससे आहत होकर व्यापारियों ने अपनी दुकान के बाहर व्यापार को बचाने की गुहार लगाते हुए बैनर भी लगाए हैं. बता दें की व्यापारियों ने क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक को भी बुलाया था, ताकि वे उनकी मांगों को जिम्मेदारों तक भेज सकें.
बता दें की व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज कराने की शुरुआत करने से पहले अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन नगर निगम का साफ कहना है की रोड पर किसी भी प्रकार की गाड़ियों को खड़े नहीं रहने दिया जाएगा, जिसके बाद व्यापारी आने वाले समय में एक बड़े जनांदोलन की बात भी कह रहे हैं, इस आदर्श मार्ग की तारीफ खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके की थी वहीं देश के कई शहरों के सांसद इस सड़क को देखने के लिए इंदौर आ चुके हैं.