इंदौर। लॉकडाउन के कारण व्यापारियों ने अपना जीएसटी नहीं भरा था. जिसके चलते जीएसटी विभाग ने कई व्यापारियों को नोटिस थमा दिए हैं. जिसको लेकर इंदौर के जीएसटी विभाग के दफ्तर में एक व्यापारी ने जमकर हंगामा किया. जीएसटी कमिश्नर के साथ बदसलूकी करने पर मामले की शिकायत सयोगितागंज पुलिस को की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इंदौर में लॉक डाउन के समय से जिन भी व्यापारियों ने जीएसटी नहीं भरा था, उन्हें जीएसटी विभाग ने नोटिस जारी कर टैक्स भरने की अपील की थी. जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर धन सिंह चौहान ने एटूजेड क्रिएशन फार्मा को भी जीएसटी टैक्स भरने का नोटिस जारी किया था. ए टू जेड फर्म की संचालिका अनीता जैन के पति मिथिलेश जैन नोटिस लेकर चेतक सेंटर स्थित जीएसटी विभाग के कार्यालय पर पहुंचे और डिप्टी कमिश्नर के साथ जमकर अभद्रता की. इस दौरान व्यापारी को जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने काफी समझाइश भी दी, लेकिन वह अधिकारियों के साथ बदसलूकी व कार्यालय में हंगामा करता रहा. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत लेकर जीएसटी कमिश्नर संयोगितागंज थाने पर पहुंचे और उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है.