इंदौर। दहेज (Dowry) की मांग को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करने का ताजा मामला पलासिया थाना (Palasia Police Station) क्षेत्र से सामने आया है, जहां की रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति और सास, ससुर के खिलाफ दहेज संबंधी मामला दर्ज कराया है. पुलिस (Police) ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामल दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है.
शादी के बाद से ही परेशान करने लगे थे ससुराली
पीड़िता चांदनी कटारिया ने अपने पति अमित कटारिया, ससुर ओम प्रकाश कटारिया और लक्ष्मी कटारिया के खिलाफ दहेज संबंधी प्रकरण दर्ज कराया है. पीड़िता चांदनी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2019 में पूरे रीति रिवाज से अमित के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति और सास-ससुर अलग अलग तरह से परेशान करने लग गए थे.
मारपीट कर घर से निकाला
इसी दौरान पति, सास-ससुर ने 50 लाख रुपए नगद दहेज के रूप में और मर्सिडीज गाड़ी लाने के लिए कहा. इस बात का जब पीड़िता चांदनी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट और अभद्रता की जाने लगी. परेशान होकर उसने पूरे मामले की जानकारी अपने पिता और अन्य परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने पति और सास-ससुर को समझाने का प्रयास भी किया. लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ, एक-दो दिन बाद वापस से उन्होंने 50 लाख की डिमांड के साथ ही मर्सिडीज की डिमांड कर दी, जब फिर से पीड़िता चांदनी ने विरोध किया तो इस बार उसके साथ मारपीट तो की ही साथ में उसे घर से भी बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पलासिया थाने में की. साथ ही पति अमित कटारिया, सास लक्ष्मी कटारिया और ससुर ओम प्रकाश कटारिया के खिलाफ दहेज संबंधी प्रकरण दर्ज करा दिया.
हाई प्रोफाइल परिवार का है मामला
दरअसल, पीड़िता चांदनी और पति अमित कटारिया का इंटीरियर डिजाइनिंग (interior designing) का काम काज है, शहर भर में अलग-अलग जगहों पर दोनों पति पत्नी के काफी बड़े प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अमित कटारिया और उनके पिता ओम प्रकाश का इंटीरियर डिजाइनिंग में काफी बड़ा कारोबार शहर में फैला हुआ है, लेकिन उसके बाद भी चांदनी से 50 लाख और मर्सिडीज कार की डिमांड की गई. जब नहीं दिया गया तो उसके साथ मारपीट की गई.
पतिष्ठा बचाने के चक्कर में सहती रही जुल्म
वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2019 में शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति, सास-ससुर इस तरह की डिमांड कर रहे थे. कई बार तो पारिवारिक प्रतिष्ठा के चलते पीड़िता ने शिकायत नहीं की, लेकिन जब उसे ज्यादा परेशान किया जाने लगा तो पूरे मामले की उसने शिकायत कर दी.
पुलिस ने कई बार करवाई काउंसिलिग
पीड़िता ने मामले में जब पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बेस को शिकायत की, तो थाना प्रभारी ने आवेदन लेकर पति-पत्नी को काफी समझाइश दी थी. इसी के साथ पीड़िता चांदनी ने जिस तरह के आरोप लगाए थे. उन आरोपों के चलते पति अमित और सास-ससुर को थाने बुलाया गया था. दोनों को आमने-सामने बिठाकर कई बार दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाई गई.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
वहीं, थाना प्रभारी संजय सिंह बैस का कहना है कि पीड़िता की कई बार काउंसलिंग करवाई गई. उसके बाद इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को इन सब डिमांड से संबंधित कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी हैं. साथ ही मौखिक तौर पर भी पूरे घटनाक्रम का वर्णन पुलिस के समक्ष किया. उसी के बाद पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
शराबी पति को पीने से रोका तो कुल्हाड़ी से काट दी पत्नी की गर्दन
काउंसलिंग के बाद दर्ज हुआ मामला
इंदौर शहर में रोजाना दहेज संबंधी प्रकरण दर्ज होते रहते हैं. महिला थाने में भी हर दिन एक या दो मामले इस तरह के सामने आते रहते हैं. फिलहाल, पुलिस के द्वारा पहले ऐसे मामलों में काउंसलिंग करवाई जाती है. इसके बाद ही प्रकरण दर्ज किया जाता है. इस मामले में भी पुलिस के द्वारा पति-पत्नी व अन्य लोगों की काउंसलिंग करवाई गई और जब उन्होंने पुलिस की समझाइश को दरकिनार किया तब ही प्रकरण दर्ज कर किया गया.