इंदौर। लॉकडाउन के बाद से विभिन्न कारणों के चलते लोग आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थियों में पड़ी हुई मिली, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया. वहीं इस पूरे मामले की पुलिस द्वारा बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है.
दरअसल, आज सुबह तेजाजी नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि, सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वहीं जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर तीन जहर की बोतलें मिलीं.
- लॉकडाउन के बाद आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था व्यापारी
बता दें कि, इस पूरे मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई थी. इसी दौरान लाश के पास से विभिन्न तरह के दस्तावेज मिले, जिसके इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि, मृतक का नाम हरीश दुरानी है, जो नगर निगम के बाहर एक कपड़े की दुकान संचालित करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से वह विभिन्न तरह की आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था. वहीं लॉकडाउन गुजर जाने के बावजूद भी व्यापार उतना नहीं चल पा रहा था. परिजनों का ये भी कहना है कि, व्यापार में ज्यादा आमदनी नहीं होने की वजह से वह नौकरी कर गुजर-बसर करना चाहता था. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी है.