इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में बीएसएफ की गाड़ी ने स्कूल वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान वाहन में स्कूल के बच्चे मौजूद थे, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे के बाद दोनों वाहन चालकों में काफी देर तक जमकर हंगामा हुआ. बामुश्किल दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाया जा सका.
बता दें इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फिट रोड पर स्कूल वाहन को बीएसएफ की गाड़ी ने टक्कर मार दी. स्कूल वाहन गांधी नगर से बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी तभी 60 फिट चौराहे पर बीएसएफ कर्मियों के वाहन ने टक्कर मार दी.