ETV Bharat / state

Suicide in Indore : भाई ने टीवी देखने से मना किया तो युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, मौत - टीवी देखने से मना किया तो जान दे दी

इंदौर शहर में आत्महत्याओं के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती को उसके भाई ने टीवी देखने से मना कर दिया था. (Girl ate poisonous substance died)

Suicide in Indore
युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया मौत
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:30 PM IST

इंदौर। अपने भाई से बहन का टीवी देखने को लेकर विवाद हुआ. भाई ने टीवी देखने से बहन को मना करते हुए रिमोंट फेंक दिया तो बहन नाराज हो चली गई. इसके बाद घर में रखी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया. हालत बिगडते देख युवती को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मंगलवार को युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. सिद्धार्थ नगर में रहने वाली शिवानी परमार ने अपने घर में रखी जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली.

Gwalior EOW Action: मुरैना में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एक बीघा जमीन के सीमांकन पर मांगी थी घूस

भाई ने रिमोट फेंक दिया था : आत्महत्या के पीछे की वजह और कुछ नहीं शिवानी का भाई से टीवी देखने के बीच विवाद सामने आया. जब शिवानी ने टीवी देखने के लिए रिमोंट मांगा था तो भाई ने टीवी देखने से मना कर दिया और गुस्से में आकर उसने रिमोट फेंक दिया. इस बात से नाराज होकर शिवानी घर में अंदर कमरे में जा पहुंची और जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों लिए हैं.

इंदौर। अपने भाई से बहन का टीवी देखने को लेकर विवाद हुआ. भाई ने टीवी देखने से बहन को मना करते हुए रिमोंट फेंक दिया तो बहन नाराज हो चली गई. इसके बाद घर में रखी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया. हालत बिगडते देख युवती को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मंगलवार को युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. सिद्धार्थ नगर में रहने वाली शिवानी परमार ने अपने घर में रखी जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली.

Gwalior EOW Action: मुरैना में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एक बीघा जमीन के सीमांकन पर मांगी थी घूस

भाई ने रिमोट फेंक दिया था : आत्महत्या के पीछे की वजह और कुछ नहीं शिवानी का भाई से टीवी देखने के बीच विवाद सामने आया. जब शिवानी ने टीवी देखने के लिए रिमोंट मांगा था तो भाई ने टीवी देखने से मना कर दिया और गुस्से में आकर उसने रिमोट फेंक दिया. इस बात से नाराज होकर शिवानी घर में अंदर कमरे में जा पहुंची और जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.