ETV Bharat / state

Indore Fake SDM इंदौर में फर्जी एसडीएम का जेठ भी नकली अफसर बनकर दे रहा था लोगों को धोखा - महिला का जेठ भी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच पिछले दिनों फर्जी एसडीएम बनकर लोगों को ठगने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया था. वहीं महिला के खिलाफ लगातार पुलिस के पास शिकायतें पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने एक और केस महिला के खिलाफ दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने महिला के जेठ को भी फर्जी अधिकारी बनने के मामले में गिरफ्तार किया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. Indore Fake SDM, Fake SDM brothe in law, Cheating people, Indore Crime branch, 4 Cases registered

Indore Fake SDM
नकली अफसर बनकर दे रहा था लोगों को धोखा
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:56 PM IST

इंदौर। नकली एसडीएम नीलम पाराशर के खिलाफ तेजाजी नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. उसने अपने परिचित को झांसा देकर जेवर ले लिए. नकली एसडीएम ने शादी में जेवर पहनने का कहकर उसके आभूषण लिए थे, जो नहीं लौटाए. तेजाजी नगर थाने में फरियादी जगदीश वास्केल की शिकायत पर नीलम पाराशर नायता मुंडला के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है.

झांसा देकर गहने हड़पे : तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कारवां के मुताबिक नीलम लगभग एक माह पहले उनके घर आई और उनकी पत्नी ललिता से जेवर ले गई. आरोपी ने यह कह दिया था कि उसे परिवार के कार्यक्रम में शामिल होना है. जेवर की जरूरत है. फरियादी का कहना था कि 5 साल पहले भी आरोपी नीलम पाराशर इसी तरह से जेवर लेकर गई, तब लौटा दिए थे. अब की बार जेवर ले गई लेकिन बार-बार बोलने के बावजूद वह जेवर नहीं लौटा रही थी.

Indore Crime News: फर्जी एसडीएम महिला के खिलाफ चार प्रकरण दर्ज, कारोबारी को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार

महिला का जेठ भी गिरफ्तार : नीलम के बारे में जब नकली एसडीएम बनने की खबर जगदीश को पता लगी तो उसने भी पुलिस से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. वहीं पुलिस ने फर्जी एसडीएम महिला के जेठ को भी एक नकली अधिकारी बनकर घूमने के मामले में गिरफ्तार किया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. Fake SDM brothe in law, Cheating people, Indore Crime branch, 4 Cases registered

इंदौर। नकली एसडीएम नीलम पाराशर के खिलाफ तेजाजी नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. उसने अपने परिचित को झांसा देकर जेवर ले लिए. नकली एसडीएम ने शादी में जेवर पहनने का कहकर उसके आभूषण लिए थे, जो नहीं लौटाए. तेजाजी नगर थाने में फरियादी जगदीश वास्केल की शिकायत पर नीलम पाराशर नायता मुंडला के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है.

झांसा देकर गहने हड़पे : तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कारवां के मुताबिक नीलम लगभग एक माह पहले उनके घर आई और उनकी पत्नी ललिता से जेवर ले गई. आरोपी ने यह कह दिया था कि उसे परिवार के कार्यक्रम में शामिल होना है. जेवर की जरूरत है. फरियादी का कहना था कि 5 साल पहले भी आरोपी नीलम पाराशर इसी तरह से जेवर लेकर गई, तब लौटा दिए थे. अब की बार जेवर ले गई लेकिन बार-बार बोलने के बावजूद वह जेवर नहीं लौटा रही थी.

Indore Crime News: फर्जी एसडीएम महिला के खिलाफ चार प्रकरण दर्ज, कारोबारी को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार

महिला का जेठ भी गिरफ्तार : नीलम के बारे में जब नकली एसडीएम बनने की खबर जगदीश को पता लगी तो उसने भी पुलिस से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. वहीं पुलिस ने फर्जी एसडीएम महिला के जेठ को भी एक नकली अधिकारी बनकर घूमने के मामले में गिरफ्तार किया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. Fake SDM brothe in law, Cheating people, Indore Crime branch, 4 Cases registered

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.