इंदौर। शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने और अन्य मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धारा- 144 का उल्लंघन करते हुए कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया. पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार्यकर्ताओं बैरिकेड हटा कर कलेक्ट्रेट में घुसने लगे. जहां पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी दी.
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग समेत किसानों की दुर्दशा और राज्य में नागरिकता कानून लागू ना करना जैसे मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. शहर युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार और युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव रणदिवे के नेतृत्व में सैकड़ों की तादात में जब युवाओं ने ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद पुलिस बल ने शहर में धारा 144 लागू होने के चलते उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने से रोका. जिससे कार्यकर्ता अचानक उग्र हो गए और सभी बैरिकेड पर चढ़ते हुए कलेक्टोरेट परिसर में घुसने का प्रयास करने लगे. स्थिति को बेकाबू होता देख पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन से पानी की बौछार शुरू कर दी. जिससे भगदड़ मच गई . इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल भी हुए.
वहीं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. पुलिस ने आंदोलन कर रहे करीब 100 से ज्यादा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इस मामले में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव रणदिवे ने चेतावनी दी है कि, कमलनाथ सरकार ने युवाओं के प्रति इसी तरह की दमनकारी नीति जारी रखी, तो आगे इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन किया जाएगा.