इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यातायात विभाग की महिला सूबेदार सोनू वाजपेयी को धमकाने के मामले पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कहा कि कांग्रेसी लगातार पुलिस का मनोबल गिरा रहे हैं. ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
बीजेपी पदाधिकारी ऋषि सिंह खनूजा ने कहा कि जिस पुलिस के सहारे लोग शहर में शांति से रह रहे हैं, उसी पुलिस का मनोबल आए दिन गिरता जा रहा है. कांग्रेस नेता आए दिन पुलिस का मनोबल गिराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो आवेदन और निवेदन करना था हमने कर दिया है. अब कांग्रेसियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो सड़क पर प्रदर्शन करते हुए युवा मोर्चा चक्काजाम करेगा.
इस मामले पर एसएसपी ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कांग्रेस नेता पर कार्रवाई के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ट्रैफिक सबूदार के साथ बदतमीजी करने वाले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पार्षद भतीजा और मंत्री के बेटे पर कार्रवाई की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.