इंदौर। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. एक पत्र के जरिए उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी, जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है. ताई के समर्थक उन्हें मनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. उनके घर ग्रामीण इलाके के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है.
समर्थकों ने ताई से अपना निर्णय वापस लेने के लिये बैनर-पोस्टर्स लगाकर अपील की है. बता दें कि सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को पत्र लिखकर इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी. पत्र के वायरल होने के बाद से लगातार सुमित्रा महाजन को मनाने की कोशिशें जारी हैं.
ताई के द्वारा लिखे गए पत्र ने बीजेपी में चल रही टिकट की उठापटक को सीधे तौर पर उजागर किया है. सुमित्रा महाजन के पत्र में लिखी गई बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि ताई ने यह निर्णय अभी तक इंदौर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं करने से आहत होकर लिया है.
वहीं ताई के द्वारा लिखे गए इस पत्र के सामने आने के बाद उनके निवास पर समर्थकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. ग्रामीण इलाकों के कई नेता उनसे अपना निर्णय वापस लेने की बात कह रहे हैं. वहीं संगठन के भी कई लोग सुमित्रा महाजन को मनाने में लगे हुए हैं. ताई के घर पर पहुंचे समर्थकों का कहना है कि वे एक बार फिर से सुमित्रा महाजन को ही लोकसभा के चुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार देखना चाहते हैं.
सुमित्रा महाजन के निवास पर एकत्रित हो रहे कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार उनके फिर से चुनाव लड़ने के लिए नारेबाजी भी की जा रही है. वहीं इस मामले पर अभी तक भाजपा के बड़े नेताओं ने आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन ताई का पत्र वायरल होने के बाद सभी पसोपेश की स्थिति में है.
सुमित्रा महाजन ने पत्र में साफ तौर पर नाराजगी भी जाहिर की थी. इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन लगातार 8 बार इंदौर की सांसद रही हैं. वहीं ताई के चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में भी अब कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और मैदान में उतरने के लिए मजबूत उम्मीदवार ढूंढा जा रहा है.