ETV Bharat / state

युवाओं को मोटिवेशन देने महाकुंभ में उतरेंगे कार्तिकेय और ग्रेट खली - इंदौर

कोरोना काल में डिप्रेश हुए युवाओं को मोटिवेशन देने के लिए बीजेपी महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है, जहां कार्तिकेय और ग्रेट खली युवाओं को मोटिवेट करेंगे. बीेजपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस आयोजन की जानकारी दी.

Akash Vijayvargiya
आकाश विजयवर्गीय
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:29 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद बेरोजगारी और डिप्रेशन से जूझ रहे युवाओं के लिए युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय अब युवा महाकुंभ आयोजित करने जा रहे हैं. इस आयोजन में युवाओं को मोटिवेट करने के लिए ग्रेट खली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान महाकुंभ में युवाओं से मुखातिब होंगे.

3 जनवरी को होगा आयोजन

दरअसल, इंदौर में आगामी 3 जनवरी को युवा महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन का मकसद युवाओं के जीवन में सुख समृद्धि हो और कोरोना काल में युवा जो डिप्रेशन में आ गए हैं, उन युवाओं को मोटिवेट करना रहेगा. पूरे आयोजन को स्वामी विवेकानंद की थीम पर रखा जाएगा. आयोजन में मुख्य अतिथि सीएम के बेटे कार्तिकेय चौहान और डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के अंतरराष्ट्रीय पहलवान द ग्रेट खली रहेंगे.

आयोजन की जानकारी देते हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि कोरोना काल में युवा डिप्रेशन और आर्थिक तंगी के चलते तनाव और नशे की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने बताया नशे की लत के चलते कई युवा आत्महत्या का प्रयास करते हैं या आत्महत्या कर लेते हैं. लिहाजा युवाओं को डिप्रेशन से निकालने के लिए यह महाकुंभ का आयोजन किया गया है. विधायक ने बताया कि आयोजन को स्वामी विवेकानंद की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. महाकुंभ इंदौर के अभय प्रशाल में किया जा रहा है.

10,000 युवाओं के बैठने की व्यवस्था

रविवार को अभय प्रशाल में आयोजित होने वाले युवा महाकुंभ में 10,000 युवा शामिल हो सकेंगे. इसके लिए इंदौर के युवा मोर्चा के साथ सोशल मीडिया और अन्य टीमों को सक्रिय किया गया है. आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 6000 कुर्सियां लगाई जा रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में युवा इस आयोजन में शामिल होंगे.

इंदौर। लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद बेरोजगारी और डिप्रेशन से जूझ रहे युवाओं के लिए युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय अब युवा महाकुंभ आयोजित करने जा रहे हैं. इस आयोजन में युवाओं को मोटिवेट करने के लिए ग्रेट खली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान महाकुंभ में युवाओं से मुखातिब होंगे.

3 जनवरी को होगा आयोजन

दरअसल, इंदौर में आगामी 3 जनवरी को युवा महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन का मकसद युवाओं के जीवन में सुख समृद्धि हो और कोरोना काल में युवा जो डिप्रेशन में आ गए हैं, उन युवाओं को मोटिवेट करना रहेगा. पूरे आयोजन को स्वामी विवेकानंद की थीम पर रखा जाएगा. आयोजन में मुख्य अतिथि सीएम के बेटे कार्तिकेय चौहान और डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के अंतरराष्ट्रीय पहलवान द ग्रेट खली रहेंगे.

आयोजन की जानकारी देते हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि कोरोना काल में युवा डिप्रेशन और आर्थिक तंगी के चलते तनाव और नशे की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने बताया नशे की लत के चलते कई युवा आत्महत्या का प्रयास करते हैं या आत्महत्या कर लेते हैं. लिहाजा युवाओं को डिप्रेशन से निकालने के लिए यह महाकुंभ का आयोजन किया गया है. विधायक ने बताया कि आयोजन को स्वामी विवेकानंद की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. महाकुंभ इंदौर के अभय प्रशाल में किया जा रहा है.

10,000 युवाओं के बैठने की व्यवस्था

रविवार को अभय प्रशाल में आयोजित होने वाले युवा महाकुंभ में 10,000 युवा शामिल हो सकेंगे. इसके लिए इंदौर के युवा मोर्चा के साथ सोशल मीडिया और अन्य टीमों को सक्रिय किया गया है. आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 6000 कुर्सियां लगाई जा रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में युवा इस आयोजन में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.