इंदौर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए इंदौर के विधनासभा क्षेत्र सांवेर को 155 करोड़ रुपए के विकास योजना की सौगात तो मिल गई है, लेकिन 2400 करोड़ की नर्मदा योजना सांवेर उपचुनाव में मास्टर स्ट्रोक साबित होने वाली है. उपचुनाव के लिए BJP हर मुद्दे को बड़े स्तर पर भुनाने की तैयारी कर रही है, इसे लेकर लगातार कांग्रेस पलटवार भी कर रही है.
189 गांव तक पहुंचेगा पानी
नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना के दूसरे चरण के जरिए सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 189 गांव तक नर्मदा का पानी पहुंचने वाला है. ये योजना सांवेर के किसानों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि इस परियोजना के बाद किसानों के खेतों तक नर्मदा का पानी सीधे पहुंचेगा. इस योजना की नींव जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रखेंगे.
BJP ने पूरी की तैयारियां
इस योजना को उपचुनाव में भुनाने के लिए BJP पूरी तैयारी कर ली है. BJP सांवेर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में कलश यात्रा निकालेगी, जिसके जरिए हर गांव से महिलाओं को जोड़ने के साथ ही युवा और ग्रामीणों को भी जोड़ा जाएगा. साथ ही वहां चुनावी जमीन तैयार की जाएगी.
कांग्रेस ने लगाए आरोप
BJP के इस कदम को देखते हुए कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है और धार्मिक अनुष्ठान के जरिए गांव-गांव से लोगों को जोड़ेगी. कांग्रेस का आरोप है कि इस योजना की नींव कमलनाथ सरकार के दौरान रखी गई थी. जब गंभीर अवस्था वाली नदियों से नर्मदा नदी को जोड़ा गया था, BJP सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है. इस योजना को पूरा होने में ही दो साल का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें- JEE और NEET परीक्षार्थियों के लिए MP सरकार की सौगात, छात्रों को मिलेगी मुफ्त परिवहन सुविधा
इंदौर के सांवेर में नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए श्रेय की राजनीति भी चल रही है. तुलसी सिलावट चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं.