इंदौर। सांवेर विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान बीजेपी नेता और कांग्रेस नेताओं के बीच जारी बयान बाजी अब कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गई है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने का फैसला किया है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉफ्रेस आयोजित की. जिसमें वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबू सिंह रघुवंशी, गोविंद मालू और जिला उपाध्यक्ष उमेश शर्मा ने पूर्व मंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के जो नेता अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं, वह खुद दिग्विजय और कमलनाथ के जूते चप्पल उठाने वाले नेता हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पुतला, विजयवर्गीय पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेता लगातार अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं. जिनके खिलाफ अब भाजपा द्वारा विधिक कार्रवाई कराई जा रही है.
दरअसल, बीजेपी, कांग्रेस नेताओं द्वारा पूर्व में दिए गए बयानों को अपने तरीके से प्रचारित करने में जुटी है. इसके अलावा कांग्रेस नेताओं को भी उनके ही पूर्व बयानों के आधार पर कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है कि कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ दिए बयान पर अब पूरी पार्टी एकजुट हो गई है.
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू मुन्नू बताया था, जिसके बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विजयवर्गीय को पाखंडी करार दिया थाथा.