ETV Bharat / state

दवाइयों की कालाबाजारी को लेकर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस, लगाए गंभीर आरोप - कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा नेताओं और इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे पर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन और दवाइयों की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद अब भाजपा ने भी कांग्रेस विधायक के आरोपों को सिरे से खंडन किया गया है. साथ ही मानहानि का दावा करने का मन बना लिया है.

संजय शुक्ला-तुलसी सिलावट
संजय शुक्ला-तुलसी सिलावट
author img

By

Published : May 8, 2021, 2:07 PM IST

इंदौर। कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद अब भाजपा भी इन आरोपों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है, जहां भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस विधायक के आरोपों को सिरे से खंडन किया गया है, वहीं अब भाजपा नेताओं का कहना है कि इस मामले को लेकर अब मानहानि का मामला भी विधायक संजय शुक्ला पर दर्ज करवाया जाएगा, वहीं अपने बेटे पर लगे आरोपों को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि यह समय राजनीतिक का नहीं, बल्कि एक दूसरे का सहयोग करने का है.


मंत्री सिलावट ने कही ये बात

सिलावट ने कहा, विधायक संजय शुक्ला की मानसिक स्थिति अभी महापौर प्रत्याशी होने के कारण ठीक नहीं है. इसलिए इस तरह की बात वह कह रहे हैं. वहीं भाजपा संगठन का भी इस मामले में कहना है, कि जब पिछले साल लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने और उनका सहारा बनने की जरूरत थी, तब ना तो कांग्रेस और ना ही कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला मैदान में उतर कर आए थे, लेकिन जब से कांग्रेस द्वारा उन्हें महापौर का प्रत्याशी घोषित किया गया है, तब से वह लोगों के बीच में अपनी पहचान बनाने की कोशिश इस तरह की बयानबाजी और दिखावे की मदद से कर रहे हैं.

इंदौर। कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद अब भाजपा भी इन आरोपों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है, जहां भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस विधायक के आरोपों को सिरे से खंडन किया गया है, वहीं अब भाजपा नेताओं का कहना है कि इस मामले को लेकर अब मानहानि का मामला भी विधायक संजय शुक्ला पर दर्ज करवाया जाएगा, वहीं अपने बेटे पर लगे आरोपों को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि यह समय राजनीतिक का नहीं, बल्कि एक दूसरे का सहयोग करने का है.


मंत्री सिलावट ने कही ये बात

सिलावट ने कहा, विधायक संजय शुक्ला की मानसिक स्थिति अभी महापौर प्रत्याशी होने के कारण ठीक नहीं है. इसलिए इस तरह की बात वह कह रहे हैं. वहीं भाजपा संगठन का भी इस मामले में कहना है, कि जब पिछले साल लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने और उनका सहारा बनने की जरूरत थी, तब ना तो कांग्रेस और ना ही कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला मैदान में उतर कर आए थे, लेकिन जब से कांग्रेस द्वारा उन्हें महापौर का प्रत्याशी घोषित किया गया है, तब से वह लोगों के बीच में अपनी पहचान बनाने की कोशिश इस तरह की बयानबाजी और दिखावे की मदद से कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.