इंदौर। जीतू पटवारी फिर ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं, दरअसल जीतू पटवारी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मीडिया और जनता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 'अब तो विश्वास होने लगा है कि बिकी हुई मीडिया और सोई हुई जनता ही देश की बर्बादी का कारण होती है', इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लगातार जीतू पटवारी दिनभर ट्रोल होते रहे. लोगों ने जनता को नींद में सोया हुआ बताने पर लगातार सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी की आलोचना की. वहीं बीजेपी ने भी जीतू पटवारी के ट्वीट पर जवाब देते हुए उनसे प्रश्न पूछे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने जीतू पटवारी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि, मीडिया को बिकी हुई और जनता को सोई हुई बता कर जीतू पटवारी बौखलाहट के बयान जारी कर रहे हैं और इस ट्वीट से मीडिया और जनता का अपमान हुआ है. उमेश शर्मा ने जीतू पटवारी के इस ट्वीट पर दो प्रश्न उनसे पूछे है कि क्या उन्होंने कभी किसी मीडिया पर्सन को खरीदा है या, उनकी राऊ विधानसभा में कौन से हिस्से में जनता सोई हुई है.
जीतू पटवारी ने देश के मुद्दों के बारे में लिखते हुए कहा था कि काले कानून से किसान परेशान हैं और बेरोजगारी से युवा परेशान हैं. अर्थव्यवस्था कैसे सुधरे इस पर सरकार का ध्यान नहीं है, लेकिन कंगना, सुशांत, रिया, छज्जा चिल्लाना यही आज की मीडिया की पहचान है, अंत में जीतू पटवारी ने लाइन लिखी थी कि 'कैसे बने मेरा देश महान'.
बता दें इससे पहले भी जीतू पटवारी, पटवारियों को लेकर अपने विवादित बयान के कारण मुश्किल में पड़ गए थे. जिसमें जीतू पटवारी ने अंत में पटवारियों से माफी भी मांगी थी. वहीं अब बीजेपी इस मुद्दे को उठाकर जीतू पटवारी से माफी मांगने की मांग कर रही है.