इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के कारण मरीजों की मौत और ऑक्सीजन समेत इंजेक्शन की किल्लत से निपटने के लिए सभी के सामूहिक प्रयासों की जरूरत बताई है. इंदौर एयरपोर्ट पर चर्चा के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा वर्तमान दौर राजनीति करने का नहीं है. क्योंकि इस समय सरकार को बदनाम करने से कोई फायदा नहीं है, जरूरत इस बात की है कि विपरीत परिस्थितियों से हम कैसे निकले.
नौटंकी ना करें कांग्रेस नेता- बीजेपी
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के भोपाल में धरने पर टिप्पणी करते हुए कहा फिलहाल ऐसी नौटंकी से कुछ नहीं होगा, सिर्फ अखबार में उनका फोटो छप सकेगा, लेकिन प्रयास इस बात के जरूरी है कि अपने प्रयासों और संपर्कों से हम कैसे ऑक्सीजन और इंजेक्शन की व्यवस्था करें. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा इस समय मीडिया ज्यादा पैनिक होने वाली खबरें दिखा रहा है.
पश्चिम बंगाल में 200 तक सीटें जीत रही है BJP- कैलाश विजयवर्गीय
जरुर लगवाएं वैक्सीन- कैलाश
जबकि वर्तमान दौर में डॉक्टर नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ किस तरह का काम कर रहे हैं. उसे लेकर पॉजिटिविटी दिखाए जाने की जरूरत है फिलहाल समय दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों के लिए सारे प्रयास करने की जरूरत का है. इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी 18 वर्ष के आयु से ऊपर लोगों को वैक्सीन लगने की सुविधा दी है. इसलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाना चाहिए.