इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के किसान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कार्यप्रणाली से खुश हैं और उनके प्रति सभी की विश्वसनीयता है. पिछली कमलनाथ सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया और प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. इसलिए उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
कैलाश विजयवर्गीय ने लॉकडाउन में मजदूरों को राहत पहुंचाने और उसका वीडियो जारी करने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है, कैलाश का कहना है कि राहुल गांधी नौटंकी कर रहे हैं, उनको मजदूरों से कोई सहानुभूति नहीं है. ऐसे समय में राहुल गांधी को राजनीति न करते हुए इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग करना चाहिए. वहीं श्रमिकों के लिए प्रियंका गांधी द्वारा बसें भेजे जाने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि यदि उन्हें बसें भेजनी थी तो महाराष्ट्र से भेजना था, वो ज्यादा उचित होता क्योंकि अधिकांश श्रमिक और मजदूर उनके समर्थन से बनी महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र के इलाकों से ही उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य राज्यों की ओर गए थे.
अम्फान चक्रवात पर ममता पर बोला हमला
अम्फान चक्रवात से पश्चिम बंगाल में हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया और 1000 करोड़ का राहत पैकेज देने का भी एलान किया है, जिस पर कैलाश का कहना है कि ममता सरकार वहां राहत कार्यों में असफल साबित हुई है, इसलिए प्रधानमंत्री का ये फैसला जन हितैषी है. अब ममता बनर्जी उन पैसौं को जनता तक पहुंचाएं. वहीं बीजेपी नेता रहे पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रेमचंद गुड्डू की बीजेपी में उपेक्षा हो रही थी, लेकिन यदि वे थोड़ा सा सब्र रखते तो अपने राजनीतिक नुकसान से बच सकते थे.