इंदौर। शहर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जिले के समस्त अस्पतालों का ब्यौरा सार्वजनिक किए जाने की मांग कलेक्टर से की है. इसके लिए बीजेपी विधायक ने इंदौर कलेक्टर को एक पत्र भी लिखा है.
आकाश विजयवर्गीय ने जिला कलेक्टर से कहा है कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए मरीजों और उनके परिजनों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे गंभीर स्थिति निर्मित हो रही है. उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया कि एक प्रकार का केंद्रीय कृत सिस्टम, मोबाइल एप्प या कॉल सेंटर बनाया जाए, जिसमें इंदौर के समस्त अस्पतालों का संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध हो इस विवरण में अस्पताल में मौजूद जनरल वार्ड आईसीयू में बेड ओर वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता के बारे में ठीक से जानकारी मरीज को मिल सके.
आकाश विजयवर्गीय के मुताबिक जरूरत पड़ने पर मरीज के परिजन इसी एप्प की मदद से अपने मरीज को सही समय पर उचित इलाज करवा सकते हैं. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में अस्पतालों में भी मरीजों के बेड को लेकर कई दिक्कतों का सामना परिजनों को करना पड़ रहा है. यही कारण है कि अब अस्पतालों में खाली बेड की संख्या को सार्वजनिक किए जाने की मांग खुद ही बीजेपी विधायक ने कर डाली है.