इंदौर। इंदौर नगर निगम के अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई के बाद सुर्खियों में आए इंदौर विधानसभा क्रमांक तीन से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'अधिकारी समझ लें, कि हम अभी भी खाली हाथ नहीं घूमते.'
कलेक्टर कार्यालय पर बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान देपालपुर के पूर्व विधायक मनोज पटेल ने कहा कि अगर विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं सुधरे तो, उन्हें कमरे में बंद किया जाएगा. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए भाजपा विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश आकाश विजयवर्गीय ने मनोज पटेल का समर्थन किया.
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमरे में बंद करना तो ठीक, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी समझ लें कि 'हम कभी भी खाली हाथ नहीं घूमते हैं. इसलिए आगे क्या होगा, उन्हें समझ लेना चाहिए.
इससे पहले आकाश विजयवर्गी ने पूर्व में भी नगर निगम के एक अधिकारी की पिटाई बल्ले से की थी. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी और वो बमुश्किल जेल से रिहा हो पाए थे. अब एक बार फिर आकाश विजयवर्गीय के इस बयान पर राजनीति गरमा सकती है.