इंदौर। कोरोना के नियंत्रित होने के बाद इंदौर में कोरोना फिर से अपने पैर न पसारे इसके लिए जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इंदौर में जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता व्यापारियों और आमजन को जागरूक करने सड़कों पर निकल रहे है. इसी कड़ी में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय जिला न्यायालय पहुंचे और अधिवक्ताओं से मुलाकात की. कोर्ट की आगामी व्यवस्थाओं को लेकर उनसे चर्चा की.
बाइक पर घूमकर बाजार का SDM ने लिया जायजा
- वैक्सीनेशन के बाद मिलेगा प्रवेश
आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि अधिवक्ताओं से चर्चा में उन्होंने बताया है कि जल्द ही न्यायालय में ऐसी व्यवस्था तय की जाएगी, जिसमें न्यायालय परिसर में आने वाले सभी लोग vaccinated हो. आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि न्यायालय परिसर में अधिवक्ता कोरोना को लेकर काफी सचेत है और जरूरी सावधानियां बरती जा रही है. विधानसभा तीन में 50 ऐसी जगह चिन्हित की गई है जहां भीड़ ज्यादा रहती है. ऐसे क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता दौरा कर रहे है. सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे है. वहीं जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं के अनुसार जिला न्यायालय में सभी अच्छे से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है. साथ ही आगामी दिनों में बहुत जल्द ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि यहां आने वाले सभी लोग vaccinated हो.