इंदौर। फुटपाथ पर पढ़ाई कर दसवीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली भारती का बीजेपी ने सम्मान किया है. बीजेपी कार्यालय पर महिला मोर्चा ने भारती को सम्मानित किया, जहां उसे नगद राशि के साथ साइकिल दी गई. इससे पहले नगर निगम ने भारती का सम्मान करते हुए एक घर देने का एलान किया है. शहर का नाम रोशन करने वाली भारती का हर जगह सम्मान किया जा रहा है. भारतीय ने फुटपाथ पर रहकर पढ़ाई की और परीक्षा में टॉप किया.
भारती के माता- पिता मजदूरी करते हैं और परिवार के साथ फुटपाथ पर ही रहते थे. वहीं नगर निगम द्वारा घर मिलने के बाद भारती का स्कूल दूर हो गया, इस समस्या को देखते हुए इंदौर में बीजेपी ने भारती का सम्मान किया और उसे साइकिल दी, ताकी वो आराम से स्कूल जा सके. भारती की आगे की पढ़ाई के लिए प्रशासन ने योजना बनाई हैं, और अब उसकी पूरी पढ़ाई का खर्च प्रशासन ही उठाएगा.