इंदौर। मध्यप्रदेश में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस का भविष्य तय करेगा, लिहाजा चुनाव जीतने के लिए नेता जनता के सामने नतमस्तक हो रहे हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के सामने घुटने के बल बैठकर जनता से वोट मांगे थे. उनके बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थन माने जाने वाले बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने भी भरी सभा में घुटनों पर बैठकर जनता को प्रणाम किया है.
बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के नामांकन भरे जाने से पहले सांवेर के बाजार चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुलसी सिलावट ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि नर्मदा जल से लेकर बिजली पानी सड़क और स्वास्थ्य को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.उन्होंने कहा सांवेर क्षेत्र के विकास के लिए शिवराज सरकार तत्पर हैं. विकास का यह अभियान आगे भी जारी रहे इसके लिए मतदाताओं का आशीर्वाद जरूरी है.
पढ़ें : चुन्नू और मुन्नू की जोड़ी वाले बयान पर कैलाश ने दी सफाई, कहा: ये प्यार का शब्द है
कार्यक्रम के दौरान तुलसी सिलावट ने कहा कि मैं मंच से माथा टेकर आप सभी को प्रणाम करूंगा. जिसके बाद वे मंच पर घुटनों पर बैठ गए जनता को साष्टांग प्रणाम किया. इसके बाद सिलावट बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने स्थानीय रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए घुटने के बल बैठकर लोगों का धन्यवाद किया था और जनता से वोट मांगे थे.