ETV Bharat / state

भोपाल की साइबर पुलिस ने इंदौर के कई क्षेत्रों में दी दबिश

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 1:53 PM IST

भोपाल पुलिस ने इंदौर पहुंचकर कई क्षेत्रों में दबिश दी. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

Bhopal's cyber police raids
भोपाल की साइबर पुलिस ने दी दबिश

इंदौर। साइबर सेल की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर देर रात इंदौर के कई क्षेत्रों में छापेमार कार्रवाई की है. मामले में साइबर सेल ने 6 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. मामला एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर कई लोगों के साथ हुई ठगी से जुड़ा हुआ है.

भोपाल सायबर की सेल देर रात इंदौर पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के साथ टीम ने शहर में अलग अलग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो युवतियों सहित कई लोगों को पकड़ा है. दरसअल मामला एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर देशभर में चर्चाओं में आए मामले से जुड़ा है. पकड़ाए लोगों ने अपने आकाओं के इशारे पर करोड़ों रुपए लोगों से ऑनलाइन लेकर लोगों से ठगी की थी. जिसको लेकर टीम ने इन लोगों को पकड़ा है.

भोपाल की साइबर पुलिस ने दी दबिश
देर रात टीम भोपाल हुई रवानाभोपाल राज्य साइबर सेल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की. लोगों को हिरासत में लेकर देर रात ही इंदौर से भोपाल के लिए निकल गई है. वहीं भोपाल में राज्य साइबर पुलिस जल्दी बड़ा खुलासा कर सकती है. इसी के साथ यह भी संभावना जताई जा रही है कि राज्य साइबर सेल तकरीबन 2 गाड़ियों के जरिए से इंदौर तक पहुंची थी. यहां पर स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात कर कई क्षेत्रों में छुपे आरोपियों को चिन्हित किया है. उसके बाद देर रात उन्हें हिरासत में लेकर भोपाल के लिए रवाना हो गई.

इंदौर। साइबर सेल की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर देर रात इंदौर के कई क्षेत्रों में छापेमार कार्रवाई की है. मामले में साइबर सेल ने 6 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. मामला एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर कई लोगों के साथ हुई ठगी से जुड़ा हुआ है.

भोपाल सायबर की सेल देर रात इंदौर पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के साथ टीम ने शहर में अलग अलग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो युवतियों सहित कई लोगों को पकड़ा है. दरसअल मामला एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर देशभर में चर्चाओं में आए मामले से जुड़ा है. पकड़ाए लोगों ने अपने आकाओं के इशारे पर करोड़ों रुपए लोगों से ऑनलाइन लेकर लोगों से ठगी की थी. जिसको लेकर टीम ने इन लोगों को पकड़ा है.

भोपाल की साइबर पुलिस ने दी दबिश
देर रात टीम भोपाल हुई रवानाभोपाल राज्य साइबर सेल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की. लोगों को हिरासत में लेकर देर रात ही इंदौर से भोपाल के लिए निकल गई है. वहीं भोपाल में राज्य साइबर पुलिस जल्दी बड़ा खुलासा कर सकती है. इसी के साथ यह भी संभावना जताई जा रही है कि राज्य साइबर सेल तकरीबन 2 गाड़ियों के जरिए से इंदौर तक पहुंची थी. यहां पर स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात कर कई क्षेत्रों में छुपे आरोपियों को चिन्हित किया है. उसके बाद देर रात उन्हें हिरासत में लेकर भोपाल के लिए रवाना हो गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.