ETV Bharat / state

भोपाल में Indigo Airlines की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें ऐसी क्या आफत आई की 140 लोगों की जान हवा में अटक गई - raja bhoj airport bhopal news

पटना एयरपोर्ट के बाद आज दिन में भोपाल एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. विमान खराब मौसम के चलते अपने गंतव्य पर नहीं उतर पा रहा था जिसके चलते इसे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतारा गया. (Bhopal Raja Bhoj Airport News) (Bhopal Indigo airline emergency landing)

Bhopal Indigo airline emergency landing
भोपाल में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 7:09 PM IST

भोपाल/इंदौर। राजधानी भोपाल में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. काफी देर तक यह साफ नहीं हो पाया कि आखिर कौन सी आफत आई की विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बाद में एयरपोर्ट अथॉरेटी ने साफ किया कि खराब मौसम की वजह से प्लेन का रुट डायवर्ट कर दिया गया था. विमान संख्या 6E-6402 को इसके बाद सकुशल भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. (Jammu Indore plane emergency touch down)

पूरे देश में हो रही कैप्टन मोनिका खन्ना की तारीफ, इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई 185 जान

विमान में सवार थे 140 लोग: इंडिगो के इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 140 लोग सवार थे. यह विमान इंदौर बाइंड था. जम्मू एयरपोर्ट से टेक ऑफ के बाद अपने निर्धारित रुट पर यह इंदौर जा रहा था. तभी अचानक यात्रियों को विमान में रुट बदलाव की जानकारी दी गई. दरअसल इंदौर में आज सुबह से ही मौसम काफी खराब था जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी लो गई. इसी के चलते विमान को आपात स्थिति में इंदौर की जगह भोपाल में उतारा गया.

पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही स्पाइसजेट विमान के इंजन में लगी आग, सुरक्षित लैंडिंग

7 दिन में इमरजेंसी लैंडिंग की दूसरी घटना: इसस प्लेन को अपने निर्धारित समय पौने 3 बजे इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टच डाउन करना था. मगर यह विमान साढ़े 3 बजे के आसपास भोपाल आकर उतरा. सभी पैसेंजर्स को सड़क मार्ग से इंदौर भेजा गया. पिछले 7 दिनों में यह देश में इमरजेंसी लैंडिंग की दूसरी घटना है. इससे पहले स्पाइस जेट के विमान को इंजन में आग की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी.

भोपाल/इंदौर। राजधानी भोपाल में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. काफी देर तक यह साफ नहीं हो पाया कि आखिर कौन सी आफत आई की विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बाद में एयरपोर्ट अथॉरेटी ने साफ किया कि खराब मौसम की वजह से प्लेन का रुट डायवर्ट कर दिया गया था. विमान संख्या 6E-6402 को इसके बाद सकुशल भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. (Jammu Indore plane emergency touch down)

पूरे देश में हो रही कैप्टन मोनिका खन्ना की तारीफ, इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई 185 जान

विमान में सवार थे 140 लोग: इंडिगो के इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 140 लोग सवार थे. यह विमान इंदौर बाइंड था. जम्मू एयरपोर्ट से टेक ऑफ के बाद अपने निर्धारित रुट पर यह इंदौर जा रहा था. तभी अचानक यात्रियों को विमान में रुट बदलाव की जानकारी दी गई. दरअसल इंदौर में आज सुबह से ही मौसम काफी खराब था जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी लो गई. इसी के चलते विमान को आपात स्थिति में इंदौर की जगह भोपाल में उतारा गया.

पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही स्पाइसजेट विमान के इंजन में लगी आग, सुरक्षित लैंडिंग

7 दिन में इमरजेंसी लैंडिंग की दूसरी घटना: इसस प्लेन को अपने निर्धारित समय पौने 3 बजे इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टच डाउन करना था. मगर यह विमान साढ़े 3 बजे के आसपास भोपाल आकर उतरा. सभी पैसेंजर्स को सड़क मार्ग से इंदौर भेजा गया. पिछले 7 दिनों में यह देश में इमरजेंसी लैंडिंग की दूसरी घटना है. इससे पहले स्पाइस जेट के विमान को इंजन में आग की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी.

Last Updated : Jun 22, 2022, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.