भोपाल/इंदौर। राजधानी भोपाल में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. काफी देर तक यह साफ नहीं हो पाया कि आखिर कौन सी आफत आई की विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बाद में एयरपोर्ट अथॉरेटी ने साफ किया कि खराब मौसम की वजह से प्लेन का रुट डायवर्ट कर दिया गया था. विमान संख्या 6E-6402 को इसके बाद सकुशल भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. (Jammu Indore plane emergency touch down)
पूरे देश में हो रही कैप्टन मोनिका खन्ना की तारीफ, इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई 185 जान
विमान में सवार थे 140 लोग: इंडिगो के इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 140 लोग सवार थे. यह विमान इंदौर बाइंड था. जम्मू एयरपोर्ट से टेक ऑफ के बाद अपने निर्धारित रुट पर यह इंदौर जा रहा था. तभी अचानक यात्रियों को विमान में रुट बदलाव की जानकारी दी गई. दरअसल इंदौर में आज सुबह से ही मौसम काफी खराब था जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी लो गई. इसी के चलते विमान को आपात स्थिति में इंदौर की जगह भोपाल में उतारा गया.
पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही स्पाइसजेट विमान के इंजन में लगी आग, सुरक्षित लैंडिंग
7 दिन में इमरजेंसी लैंडिंग की दूसरी घटना: इसस प्लेन को अपने निर्धारित समय पौने 3 बजे इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टच डाउन करना था. मगर यह विमान साढ़े 3 बजे के आसपास भोपाल आकर उतरा. सभी पैसेंजर्स को सड़क मार्ग से इंदौर भेजा गया. पिछले 7 दिनों में यह देश में इमरजेंसी लैंडिंग की दूसरी घटना है. इससे पहले स्पाइस जेट के विमान को इंजन में आग की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी.