ETV Bharat / state

Bholaa Trailer: राहत इंदौरी के बेटे ने जताई आपत्ति, बोले- बिना पूछे क्यों 'राहत' की शायरी का किया उपयोग

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 7:26 PM IST

मशहूर शायर राहत इंदौरी की मौत हुए 2 से ढाई साल बीत चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा लिखी शायरी हमेशा जिंदा रहेगी. अजय देवगन की फिल्म भोला में राहत इंदौरी की कुछ शायरी का उपयोग किया गया है. इसको लेकर राहत इंदौर के बेटे सतलज राहत ने विरोध दर्ज कराया है.

ajay devgn film bholaa trailer release
अजय देवगन की भोला फिल्म का ट्रेलर रिलीज

इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी के द्वारा लिखी गई शायरी काफी मशहूर है. उनकी मौत हो जाने के बाद भी वह अपनी शायरियों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. अब अजय देवगन की आने वाली फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज किया गया. जब इस ट्रेलर को मशहूर शायर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने देखा तो उसमें कई जगह पर राहत इंदौरी के द्वारा लिखी गई शायरियों का प्रयोग उर्दू में किया गया था उन शायरियों को हिंदी में प्रस्तुत किया गया है. इसको लेकर सतलज राहत ने आपत्ति दर्ज कराई है.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज: सतलज राहत ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि, उनके पिता राहत इंदौरी ने उर्दू में जिन अलग-अलग शायरियों का प्रयोग किया था. उन शायरियों को हिंदी में अनुवाद कर फिल्म में उनका उपयोग किया गया है. यदि फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर को ऐसा करना था तो पहले एक बार उनकी अनुमति लेनी थी. अब फिल्म का ट्रेलर सामने आया है. ट्रेलर में राहत इंदौरी के विभिन्न उर्दू की शायरियों को हिंदी में प्रस्तुत किया गया है. अब इस मामले में जल्द ही अजय देवगन से मुलाकात कर आगे कदम उठाया जाएगा. राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने तो यह तक कहा कि, जहां उनके पिता राहत इंदौरी के उर्दू की शायरियों का हिंदी अनुवाद कर फिल्म में प्रयोग करने के साथ मुनव्वर राणा और अन्य शायर जिन्होंने उर्दू में अलग-अलग तरह की शायरी लिखी उनका भी हिंदी में उपयोग किया गया है.

Sitara, TV & Theater, Bollywood से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें

सतलज करेंगे अजय देवगन से मुलाकात: बता दे अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को थियेटर में रिलीज हो रही है, लेकिन उसके पहले ट्रेलर रिलीज होते ही राहत इंदौरी के बेटे ने आपत्ति दर्ज करा दी है. सतलज राहत का कहना है कि, वह अजय देवगन के बहुत बड़े फैन हैं. सन 1990 से उनकी एक से बढ़कर एक फिल्में देखी. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके द्वारा निर्मित फिल्म भोला में इस तरह से उनके पिता की शायरी को चुराकर उनका हिंदी में अनुवाद कर उपयोग में लिया जाएगा.

इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी के द्वारा लिखी गई शायरी काफी मशहूर है. उनकी मौत हो जाने के बाद भी वह अपनी शायरियों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. अब अजय देवगन की आने वाली फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज किया गया. जब इस ट्रेलर को मशहूर शायर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने देखा तो उसमें कई जगह पर राहत इंदौरी के द्वारा लिखी गई शायरियों का प्रयोग उर्दू में किया गया था उन शायरियों को हिंदी में प्रस्तुत किया गया है. इसको लेकर सतलज राहत ने आपत्ति दर्ज कराई है.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज: सतलज राहत ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि, उनके पिता राहत इंदौरी ने उर्दू में जिन अलग-अलग शायरियों का प्रयोग किया था. उन शायरियों को हिंदी में अनुवाद कर फिल्म में उनका उपयोग किया गया है. यदि फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर को ऐसा करना था तो पहले एक बार उनकी अनुमति लेनी थी. अब फिल्म का ट्रेलर सामने आया है. ट्रेलर में राहत इंदौरी के विभिन्न उर्दू की शायरियों को हिंदी में प्रस्तुत किया गया है. अब इस मामले में जल्द ही अजय देवगन से मुलाकात कर आगे कदम उठाया जाएगा. राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने तो यह तक कहा कि, जहां उनके पिता राहत इंदौरी के उर्दू की शायरियों का हिंदी अनुवाद कर फिल्म में प्रयोग करने के साथ मुनव्वर राणा और अन्य शायर जिन्होंने उर्दू में अलग-अलग तरह की शायरी लिखी उनका भी हिंदी में उपयोग किया गया है.

Sitara, TV & Theater, Bollywood से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें

सतलज करेंगे अजय देवगन से मुलाकात: बता दे अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को थियेटर में रिलीज हो रही है, लेकिन उसके पहले ट्रेलर रिलीज होते ही राहत इंदौरी के बेटे ने आपत्ति दर्ज करा दी है. सतलज राहत का कहना है कि, वह अजय देवगन के बहुत बड़े फैन हैं. सन 1990 से उनकी एक से बढ़कर एक फिल्में देखी. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके द्वारा निर्मित फिल्म भोला में इस तरह से उनके पिता की शायरी को चुराकर उनका हिंदी में अनुवाद कर उपयोग में लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 9, 2023, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.