ETV Bharat / state

भय्यू महाराज सुसाइड केसः पत्नी आयुषी ने सुसाइड नोट को बताया गलत - District Court Indore

भय्यू महाराज सुसाइड केस में शुक्रवार को भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी के बयान दर्ज हुए. बयान में आयुषी ने भय्यू महाराज के सुसाइड नोट को मानने से इनकार कर दिया.

Ayushy, wife of Bhayu Maharaj
भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 11:04 PM IST

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में हो रहे हैं. इसी कड़ी में भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में पिछले काफी दिनों से चल रहे हैं. आज भी भय्यू महाराज पत्नी आयुषी के इंदौर की जिला कोर्ट में बयान हुए. इस दौरान उसने कई तरह की बातों का जिक्र कोर्ट के समक्ष हुआ.

  • यह हुआ आज कोर्ट में

भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के प्रति परीक्षण के बयान पूरे हो गए हैं. शुक्रवार को महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी बयान देने के लिए जिला कोर्ट पहुंची. यहां पर आरोपी शरद की ओर से एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने भय्यू महाराज के मौत के बाद लिखे गए सुसाइड नोट को लेकर सवाल पूछे. जिसमें डॉक्टर आयुष ने कहा कि उन्हें सुसाइड नोट की जानकारी तीन से चार दिन बाद लगी. जबकि सुसाइड नोट पर अब फिर से सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि डॉक्टर आयुष ने कहा कि भय्यू महाराज सिर्फ हिंदी में लिखते थे. जबकि सुसाइड नोट आखरी बार उन्होंने इंग्लिश में अपने संपत्ति और विनायक के बारे में लिखा था. सुसाइड नोट पर कहा कि वह सुसाइड नोट को नहीं मानती क्योंकि महाराज सिर्फ हिंदी में लिखते थे.

भय्यू महाराज सुसाइडः बच्ची के सवाल पर कोर्ट में रोई आयुषी

  • आने वाले दिनों में इन लोगों के होंगे बयान

भय्यू महाराज सुसाइड केस में आने वाले दिनों में 9 मार्च को नेपाल तिवारी आरक्षक के बयान होना है. वहीं इसी दिन एसआई के भी बयान होंगे. इसी के साथ एक अन्य गवाह सुरेश कुमार के भी बयान होंगे. इसी तरह से 10 मार्च को विजय कुमार, हिमांशु और कैलाश पाटिल के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज होंगे. 15 मार्च को शेखर शर्मा के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज होंगे.

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में हो रहे हैं. इसी कड़ी में भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में पिछले काफी दिनों से चल रहे हैं. आज भी भय्यू महाराज पत्नी आयुषी के इंदौर की जिला कोर्ट में बयान हुए. इस दौरान उसने कई तरह की बातों का जिक्र कोर्ट के समक्ष हुआ.

  • यह हुआ आज कोर्ट में

भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के प्रति परीक्षण के बयान पूरे हो गए हैं. शुक्रवार को महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी बयान देने के लिए जिला कोर्ट पहुंची. यहां पर आरोपी शरद की ओर से एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने भय्यू महाराज के मौत के बाद लिखे गए सुसाइड नोट को लेकर सवाल पूछे. जिसमें डॉक्टर आयुष ने कहा कि उन्हें सुसाइड नोट की जानकारी तीन से चार दिन बाद लगी. जबकि सुसाइड नोट पर अब फिर से सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि डॉक्टर आयुष ने कहा कि भय्यू महाराज सिर्फ हिंदी में लिखते थे. जबकि सुसाइड नोट आखरी बार उन्होंने इंग्लिश में अपने संपत्ति और विनायक के बारे में लिखा था. सुसाइड नोट पर कहा कि वह सुसाइड नोट को नहीं मानती क्योंकि महाराज सिर्फ हिंदी में लिखते थे.

भय्यू महाराज सुसाइडः बच्ची के सवाल पर कोर्ट में रोई आयुषी

  • आने वाले दिनों में इन लोगों के होंगे बयान

भय्यू महाराज सुसाइड केस में आने वाले दिनों में 9 मार्च को नेपाल तिवारी आरक्षक के बयान होना है. वहीं इसी दिन एसआई के भी बयान होंगे. इसी के साथ एक अन्य गवाह सुरेश कुमार के भी बयान होंगे. इसी तरह से 10 मार्च को विजय कुमार, हिमांशु और कैलाश पाटिल के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज होंगे. 15 मार्च को शेखर शर्मा के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.